फ्लाइट में विवाद की खबरें आम हो चली हैं. अब एयर इंडिया (Air India) की लंदन-मुंबई फ्लाइट (London-Mumbai Flight) में एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (US Citizen) ने हंगामा किया है. अमेरिकी नागरिक ने छुपकर एयर इंडिया की टॉयलेट (Toilet) में सिगरेट पी (Smoking in Air India Flight) और मना करने के बाद चिल्लाना शुरू कर दिया. बाद में फ्लाइट का गेट खोलने की भी कोशिश की.
क्रू मेंबर्स के मुताबिक युवक ने फ्लाइट में जमकर उत्पात मचाने की कोशिश की, जिसके बाद उसे सीट पर बांध दिया गया. मुंबई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर IPC की धारा 336, विमान अधिनियम 1937, 22, 23 और 25 (धूम्रपान के लिए) के तहत मामला दर्ज किया है. घटना 11 मार्च की है.
यहां भी क्लिक करें: Viral video: गुजरात में गायक कीर्तिदान गढ़वी पर जमकर बरसे नोट, वीडियो हुआ वायरल