US on Indo-Pak Relations: अमेरिका (America) ने एक बार फिर दोहराया है कि वह लंबे समय से चले आ रहे विवादों को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत (Constructive Dialogue) का समर्थन करता है. गुरुवार को (Biden administration) यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की एक प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीति का समर्थन करते हैं. हम एक भागीदार हैं और किसी भी तरह से दोनों की बातचीत हो इसका समर्थन करते हैं.
दरअसल, पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के मुद्दों को लेकर भारत ने कई बार पाकिस्तान को चेताया है और दोनों देशों के बीच के संबंधों में इस वजह से कटुता रही है. वहीं इस्लामाबाद जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 की फिर से बहाली की मांग कर रहा है और जम्मू कश्मीर का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने की कोशिश करता रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को नई दिल्ली में 10-12 मार्च को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मुख्य न्यायाधीशों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.