G20 Summit के लिए भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के वेलकम के लिए अमृतसर के कलाकार डॉ. जगजोत सिंह ने जो बाइडेन की एक पेंटिंग बनाई है. कलाकार ने कहा कि वो ये पेंटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट करेंगे क्योंकि ये उनके स्वागत की खुशी में ही तैयार की गई है.
जगजोत ने कहा कि जब पीएम मोदी अमेरिका जाते हैं तो उनका शानदार स्वागत किया जाता है तो मैंने सोचा क्यों ना हम भी अमेरिकी राष्ट्रपति का भी बेहद गर्मजोशी से ही स्वागत करें.
कलाकार के मुताबिक इस पेंटिंग को बनाने में करीब 10 दिन का समय लगा. बात अगर इसके आकार की करें तो इसका साइज 7 फीट बाय 5 फीट है और इसे पूरी तरह हाथ से बनाकर तैयार किया गया है.
कलाकार जगजोत ने कहा कि वो चाहते हैं कि जो बाइडेन इस पेंटिंग को व्हाइट हाउस में लगाएं. इससे पहले डॉ. जगजोत सिंह पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं. उनकी इन पेंटिंग्स ने खूब तारीफ बटोरी थीं.
G20 Summit: कोरोना पॉजिटिव पाई गईं अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, भारत आने का था प्लान