US Shooting: वाशिंगटन डीसी में रात भर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के कार्यकारी सहायक प्रमुख जेफरी कैरोल ने मौके पर पहुंचकर मीडिया को जानकारी दी कि अधिकारियों ने सुबह 3 बजे के आसपास सातवें और पी स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट से जुड़े चौराहे के पास गोलीबारी की सूचना दी.
कैरोल ने कहा कि सात लोगों पर फायर किया गया, जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य पांच लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैरोल ने गोलीबारी की घटना को लेकर और अधिक जानकारी जुटाने में जनता से सहायता मांगी है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विभाग के पास एक संदिग्ध के पैदल चलने की जानकारी थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है.
हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किसने की या गोलीबारी का कारण क्या था. पुलिस ने भी अभी इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें- North Korea के तानाशाह किम जोंग फिर बौखलाए! साउथ कोरिया के नजदीक फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल