अमेरिका ने कहा है कि वह अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता देता है और क्षेत्रीय दावों के तहत स्थानीय इलाकों का नाम बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करता है. अमेरिका की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब चीन ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने के दावे किए हैं. चीन इस क्षेत्र को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर इस पर अपना दावा करता है.
बता दें अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों का चीन द्वारा नाम बदलने पर भारत ने मंगलवार को कहा था कि यह राज्य भारत का अभिन्न एवं अटूट हिस्सा है और मनगढ़त नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी.