USA Crime Report: अमेरिका (America) के लुइसविले में 10 अप्रैल 2023 को बड़े पैमाने पर गोलीबारी (Firing) की घटना में 5 लोगों की जान चली गई. इस बीच एक रिपोर्ट में अमेरिका के गन कल्चर (Gun Culture) की भयावह तस्वीर पेश की गई है. रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि 10 अप्रैल 2023 को लुइसाविले (Louisville) में हुई गोलीबारी की घटना इस साल की 146वीं घटना थी. यानी महज बीते साढ़े तीन महीनों में अमेरिका में 146 बार बंदूकों से हमला किया गया है.
2023 में अब तक 15 सामूहिक हत्याएं
साल 2021 अमेरिका में हुए कुल बंदूकधारी हमला मुकाबले यह 10 फीसदी ज्यादा है. यूएसए ने भी 2023 में अब तक 15 सामूहिक हत्याएं देखी हैं, जिनमें से 4 सामूहिक गोलीबारी थीं, और ज्यादातर परिवार से संबंधित घटनाएं थीं.