USA: अमेरिकी मानवाधिकार रिपोर्ट में भारत (human rights violations in India) की तीखी आलोचना की गई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत में 2022 में ज्यूडिशयल कस्टडी में हत्या, प्रेस की आजादी, धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को निशाना (Murder in judicial custody, freedom of the press, targeting of religious and ethnic minorities) बनाने वाली हिंसा समेत मानवाधिकार उल्लंघन के कई घटनाएं सामने आई हैं.
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया कि इंटरनेट पर रोक, शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने पर पाबंदी, देश और विदेश के अतंरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को प्रताड़ित किए जाने की भी घटनाएं हुई हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस की एक अनिवार्य प्रक्रिया है. रिपोर्ट में दुनिया भर के देशों में मानवाधिकारों की स्थिति का विवरण दिया जाता है.