Internaional Day of Yoga 2023: 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर एक खास पल का गवाह बनने की दहलीज पर खड़ा है.
दरअसल, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए यूनाइटेड नेशंस हेडक्वार्टर के लॉन में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की स्थिति देखी जा सकती है.
ये भी देखें । Chhattisgarh bus accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पुल से टकराई बस, कई घायल
ख़बर है कि पीएम मोदी की अगुवाई में 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि इस दिन योग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अहम ये है कि पीएम मोदी ने नौ पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में इंटरनेशनल योगा डे के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा और वो पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योगा सेशन को लीड करेंगे जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.