उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल के एक बच्चे को आवारा सांड ने रौंदा दिया. यहां शहर के धनीपुर मंडी इलाके में एक बच्चा अपने दादा के साथ टहलने गया था. लेकिन जैसे ही बच्चा अपने दादा से थोड़ा दूर हुआ, उसपर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया.
सांड ने पहले बच्चे को उठाकर पटका और फिर बच्चे के ऊपर बैठ गया. इस दौरान बच्चे के सिर, गाल और चेहरा खुरच गया है. गनीमत यह रही कि वक्त रहते कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने बच्चे को सांड के निचे से निकाल कर उसकी जान बचाई.