उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में नए विधायकों के शपथग्रहण कार्यक्रम (oath-taking of newly-elected legislators) के दिन एक दिलचस्प माहौल बन गया. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाया. विधानसभा में जब ये हुआ तब सामने बैठे कर्मचारी भी मुस्कुराने लगे. हालांकि अखिलेश से हाथ मिलाकर योगी तुरंत ही आगे बढ़ गए. इस बीच दोनों ही नेताओं के चेहरे पर भी एक मुस्कान उभर आई.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) में अखिलेश जहां करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे तो योगी गोरखपुर की सदर सीट से जीतकर आए. अखिलेश ने विधानसभा की लड़ाई के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. एसपी विधायकों की बैठक में उन्हें ही विधायक दल का नेता भी चुना गया.
2017 में 47 सीटों पर सिमटी एसपी को 2022 में 111 सीटें मिली हैं. पार्टी जीत से भले दूर रह गई लेकिन उसने बीजेपी की सीटें घटा दीं. अखिलेश पूर्व में इसे अपनी उपलब्धि भी बता चुके हैं. अब विधानसभा में योगी और अखिलेश एक बार फिर आमने सामने आए. चुनावी लड़ाई के बाद इस तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
Revolt in Akhilesh's Family : अखिलेश पर अपनों का सितम, क्या होगा चाचा शिवपाल का अगला कदम?