उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली नेता और पू्र्व विधायक मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) को गैंगस्टर एक्ट(Gangster Act) के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल(Banda Jail) में बंद हैं. गाजीपुर गैंगस्टर कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाने के साथ-साथ उन पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें-Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा की ही थीं जंगल से मिली हड्डियां, पिता के DNA से हुआ मिलान
बता दें कि गुरुवार को ही गैंगस्टर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी भीम सिंह(Bheem singh) को भी दोषी करार दिया गया था. बता दें कि साल 1996 में दर्ज एक मामले में 26 साल बाद कोर्ट ने सजा सुनाई है. गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले थे, इसमें दो गाजीपुर, दो वाराणसी और एक चंदौली में मामला दर्ज था. इस मामले में 12 दिसंबर को 11 गवाहों की गवाही, जिरह और बहस पूरी हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-Nirav Modi: अब भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा