यूपी चुनाव के बाद फिर से बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होने कहा है कि कोई कुछ भी कह दे तो हम थोड़ी ना मान लेंगे. ऐसी खबर थी कि राजभर की मुलाकात अमित शाह से हुई है और वह एनडीए में जा सकते हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में वह मंत्री भी बनाए जा सकते हैं.
इसी पर राजभर ने कहा कि हमारी कोई भी मुलाकात नही हुई है, ना ही मैं (Amit Shah) से मिलने दिल्ली गया हूं. इस संबंध में वायरल हो रही फोटो पर उन्होंने कहा कि जो फोटो वायरल की जा रही है, वह दो साल पहले की है. उन्होंने कहा कि हम 28 मार्च को अखिलेश जी के साथ गाजीपुर में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के एक साथ जाएंगे . मेरे बारे में जो भी बातें हैं, सब बेबुनियाद हैं.