उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के एक नाले में स्कूल से लौट रहे बच्चे का पैर फंस गया जिसको 40 मिनट बाद निकाला गया. बच्चे के नाम काज़िम बताया जा रहा है. काज़िम स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी वैन की तरफ लौट रहा था तभी वो गिर गया और उसका पैर नाले में फंस गया 40 मिनट की मशक्क्त के बाद हथौड़ी की मदद से नाले के गैप को बढ़ाकर बच्चे के पैर को बाहर निकाला गया. यह घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे महानगर माउंटफोर्ट स्कूल के पास की है.
बच्चे को महानगर सिविल अस्पताल ले जाया, जहां बच्चा पैर नहीं रख पा रहा तो यह अंदेशा होने लगा कि कहीं फैक्चर तो नहीं है और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.