यूपी के आगरा में रविवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई, दोनों तरफ से चली गोलियों में दो बदमाशों को गोली लगी जिससे वे घायल हो गए. बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से जांच के दौरान पूछताछ की जिसमें उन्होंने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि भाजपा नेता राकेश कुशवाहा की हत्या के लिए उन्हें दो-दो लाख रुपये (कुल 6 लाख रुपये) की सुपारी मिली थी. राकेश कुशवाहा भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा (ब्रज क्षेत्र) के पूर्व मंत्री हैं.बदमाशों ने बताया कि सुपारी किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी नेता की बहन हेमलता और जीजा रामकुमार ने दी थी.
भाजपा नेता का अपनी बहन हेमलता से एक स्कूल व एक अन्य प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही राकेश के पिता मथुरा प्रसाद की वर्ष 2016 में चाकू से गोद कर घर में ही हत्या कर दी गई थी. राकेश के पिता मथुरा प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों बेटियों को जेल भेजा था. यह दोनों बेटियां भाजपा नेता राकेश कुशवाहा की बहने हैं.फिलहाल, पुलिस आरोपियों से जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
पुलिस उपायुक्त आगरा शहर सूरज राय ने ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.