अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार देर रात हुई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए.बताया गया कि देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग की. सभी घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिवर्सिटी के नार्थ हॉल हॉस्टल फायरिंग का ये मामला सामने आया. कैंपस में फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए CCTV खंगाल रही है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.