उत्तर प्रदेश के इटावा से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दो बच्चियों की हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. खबर है कि दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई.
हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
उधर, IG कानपुर रेंज प्रशांत कुमार ने बताया, "दो छोटी बच्चियों की हत्या घर के अंदर की गई है. उनके शरीर पर फावड़े की चोट है. हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.