दिल्ली सटे नोएडा से पुलिस कस्टडी में कथित तौर पर खुशकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में बिसरख थानाक्षेत्र की चिपियाना बुजुर्ग चौकी में हिरासत में एक युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा है कि युवक ने पुलिस की पिटाई के डर से उसने आत्महत्या की है. दरअसल, योगेश नाम के एक युवक के खिलाफ चिपियाना गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उसपर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. उसने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (लखनऊ) से शिकायत की थी.
पुलिस उपायुक्त सुनिती ने बताया कि जांच दल लखनऊ से नोएडा आया और इस जांच के क्रम में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को योगेश को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया. उनके अनुसार पुलिस का एक दल योगेश को बाहर कुर्सी पर बैठाकर घटनास्थल पर पहुंचा और चौकी पर एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी.
पुलिस उपायुक्त सुनिती ने आगे कहा कि इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली थी. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत हो गई थी.