उत्तराखंड के सिलक्यारा में टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को टनल के निरीक्षण के बाद कहा कि अब 6 विकल्पों पर काम चल रहा है और इस पूरे ऑपरेशन में दो से ढाई दिन का वक्त और लग सकता है.
कंद्रीय मंत्री ने कहा कि मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है. श्रमिकों के लिए 'एस्केप पैसेज' तैयार करने के लिए ड्रिलिंग रविवार को भी स्थगित रही. फंसे लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए मलबे में एक और बड़े व्यास की पाइपलाइन डाली जा रही है.
बता दें कि टनल में काम कर रहे 41 मजदूर 12 नवंबर से अंदर फंसे हैं. यह सभी मजदूर टनल का एक हिस्सा धंस जाने की वजह से अंदर फंस गए हैं.