सड़क पर मारपीट और पत्थरबाजी का ये वीडियो उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर जिले का है, जो CCTV में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है.
वीडियो में सड़क पर कुछ लोग मारपीट, पत्थरबाजी (stone pelting) और दौड़भाग करते दिखे रहे हैं. इसी भागमभाग के बीच एक युवक हाथों में तलवार लिए भी घूमता नजर आ रहा है.
बताया जा रहा कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद तलवारबाजी और पथराव भी हुआ.
हालांकि, ये घटना 2 दिन पहले का है, लेकिन अब वायरल हो रही है. वहीं पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, और नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.