उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में सिर्फ 500 रुपये खर्च कर आप एक रात सलाखों के पीछे गुजार सकते हैं. 500 रुपये में यहां आपको हर वो सुविधा मिलेगी, जो जेल में रहने वाले एक आम कैदी को मिलती है.
इसे भी पढ़ें: PFI BAN: 5 साल के बैन के फैसले के बाद अब PFI का Twitter अकाउंट भी सस्पेंड, ट्विटर इंडिया ने की कार्रवाई
दरअसल साल 1903 में बनी नैनीताल (Nainital) जिले की हल्द्वानी जेल के 6 स्टाफ क्वॉर्टर और पुराने शस्त्रागार का इस्तेमाल लंबे वक्त से नहीं हो रहा था. ऐसे में इसे पर्यटकों (Tourist) के लिए तैयार किया जा रहा है. यहां आप 500 रुपये खर्च कर जेल में एक रात गुजार सकते हैं. इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा. इसके लिए आपको एक कंबल और दो वक्त का खाना मिलेगा. इसके बाद अगली सुबह आपको जेल से बाहर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: 60 रुपये खर्च करें या भरें 10 हजार का जुर्माना, दिल्ली पुलिस का ये मैसेज नहीं करें इग्नोर
हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा की ओर से टाइम्स ऑफ इंडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक जेल दोष मिटाने के लिए हल्द्वानी की जेल में खास सुविधा होगी. अब सभी जेल में एक रात की सजा काटकर अपनी कुंडली दोष को मिटा सकते हैं.