दहशरा (Dahashara) के मौके पर यूं तो देशभर में रावण के पुतले का दहन किया गया. लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) में इस साल ऐसा नहीं हो सका. जानकारी के मुताबिक पुतलों के नगर भ्रमण के दौरान किसी बात को लेकर पुतला समिति के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते रावण के पुतले (Ravanas Effigy) का दहन नहीं हो सका और लोग उसके पुतले को लेकर वापस लेकर लौट गए. हालांकि बाकी के पुतलों का दहन कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: UP News: दशहरा पर शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो
दरअसल अल्मोड़ा में ये पहला मौका है, जब रावण का पुतला बिना दहन के ही लौट आया. हालांकि रावण के परिवार से जुड़े बाकी पुतलों का दहन कर दिया गया. खास बात ये है कि यहां रावण समेत कुल 22 पुतले बनाए थे. इन सभी का नगर भ्रमण के बाद दहन होना था. लेकिन किसी बात को लेकर पुतला समिति के बीच विवाद हो गया और धक्का-मुक्की के हालात बन गए. जिसके बाद पुतला समिति रावण का पुतला वापस लेकर चली गई.
इसे भी पढ़ें: Indore: बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, CCTV फुटेज आया सामने
हालांकि प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. बता दें कि अल्मोड़ा में साल 1865 से रावण का पुतला बनाया जाता है.