उत्तराखंड के नैनीताल में चार्टन लॉज क्षेत्र में शनिवार को हुए भूस्खलन से एक दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. जिसके बाद पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र में बसे लोग काफी दहशत में हैं. आपको बता दें कि इस भूस्खलन की घटना के बाद 50 से ज्यादा भवनों में रहने वाले लोगों के सामने नया ठिकाना खोजने की चुनौती बढ़ गई है.
182 साल पुराने नैनीताल शहर में पिछले कुछ महीनों में भूस्खलन की खबरें बढ़ गई हैं जिसकी वजह से वहां के लोकल लोग काफी डरे और सहमें हुए हैं.शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद क्षेत्र के रास्तों व मकानों की दीवारों में पड़ी दरारों के चलते ये भवन कभी भी ढह सकते हैं. इन सब दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने यहां भूस्खलन की रोकथाम के लिए जियो बैग मंगा लिए हैं.
जिसकी मदद से सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा.आपको बता दें कि कुछ लोगों से मिली जानकारी में सामने आया है कि हाल ही में भूस्खलन वाली जगह से महज दो तीन सौ मीटर की दूरी पर जेसीबी के द्वारा अवैध निर्माणों को ढहाया गया था. जिसकी वजह से जमीन कमजोर हो गई थी और अब इस तरह की घटना हुई है.
ये भी देखें: यूपी पुलिस की दो महिला कॉन्सटेबल ने मांगी पुरुष बनने की इजाजत, दुविधा में प्रशासन