उत्तराखंड (Uttrakhand) के ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में एक बदमाश का पीछा करते हुए पहुंची यूपी पुलिस की स्थानीय लोगों के साथ भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. इस झड़प में SHO समेत 3 पुलिसवालों के भी घायल होने की खबर है.
यूपी पुलिस की स्थानीय लोगों के साथ भिड़ंत
ये भी देखें: रोहतक में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल, ब्लास्ट में पूरा घर हुआ तहस-नहस
जानकारी के मुताबिक 50 हजार के इनामी खनन माफिया को पकड़ने के लिए यूपी की मुरादाबाद पुलिस की एक टीम सादे ड्रेस में ऊधम सिंह नगर जिले में पहुंची, वहां पहुंचते ही पुलिस की ग्रामीणों के साथ बहस हो गई. हालत इतनी गंभीर हो गई कि फायरिंग तक की नौबत आ गई. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई भी कर दी.
भिड़ंत में एक महिला की मौत, जबकि 5 लोग घायल
ये भी देखें: शख्स ने छात्रा के सामने की अश्लील हरकत, एक दिन में चार्जशीट और 2 दिन में मिली सजा
घटना के बाद ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोर लेन हाईवे पर जाम लगा दिया और यूपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी शलभ माथुर और एसएसपी हेमंत कुटियाल अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अपने पुलिसकर्मियों को वहां से बाहर निकाला. एसएसपी हेमंत कुटियाल ने दावा किया कि पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई है.