उत्तराखंड में उत्तरकाशी-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सर्किल ऑफिसर ने बताया कि, "मलबा लगभग 60 मीटर तक है और जैसे ही टीम मलबा हटा रही है तो ऊपर से मलबा गिर रहा है जो परेशानी का कारण बन रहा है."
बताया गया कि लगभग 15-20 मीटर तक मलबा हटा लिया है और फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं...ऑक्सीजन, राशन और पानी भी भेजा जा रहा है. सर्किल ऑफिसर के मुताबिक टनल के अंदर लगभग 40 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
पीआरडी जवान रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि, रेस्क्यू का काम बहुत तेजी से चल रहा है और इसके लिए काफी मेहनत की जा रही है. रणवीर सिंह ने बताया कि, हम कल दुखी थे क्योंकि फंसे हुए लोगों से बात नहीं हो पा रही थी लेकिन अब उनसे कॉन्टैक्ट हो गया है.
रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया था.