उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह बचाव अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दुर्घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, "काम चल रहा है...चीजें भेज दी गई हैं और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं."
वहीं उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल के बचाव अभियान पर NHIDCL के PRO गिरधारीलाल ने कहा, "यह ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है और हमें प्रशासन का सपोर्ट है."
PRO गिरधारीलाल बोले कि, मशीन 99.99% इंस्टॉल हो चुकी है और हम सभी को कहना चाहते हैं कि गुमराह न हों."
बता दें कि सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर बैठक करेंगे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, इस मुद्दे पर होगी चर्चा