रात में ड्यूटी खत्म होने के बाद आर्मी (Indian Army) में भर्ती होने के लिए नोएडा की सड़कों में दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का नाम पूरे देश की जुंबान में चढ़ गया है. फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने 19 साल के प्रदीप का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया में काफी वायरल (Viral) हो रहा है. लोग उसके संघर्ष को सलाम कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदीप उत्तराखंड (Uttrakhand) के अल्मोड़ा (Almora) जिले का रहने वाला है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से रोजी-रोटी की तलाश में वो नोएडा (Noida) पहुंच गया. मौजूदा समय में चौखुटिया के धनाड़ गांव में प्रदीप के पिता त्रिलोक सिंह अकेले रह रहे हैं. आपदा में उनका पैतृक घर गिर गया. अब वो इंदिरा आवास में बने एक मकान में रहते हैं. ये आठ बाई बारह फीट का एक छोटा कमरा है.
प्रदीप के पिता आजीविका चलाने के लिए नदी किनारे कंकड़ तोड़ते हैं.. उनके पास जमीन पहले से नहीं थी. प्रदीप की मां की बीमारी के बाद परिवार को मवेशियों को बेचना पड़ा. उनके पिता ने बेटे के वीडियो वायरल होने पर कहा कि उनके बच्चों का भला हो। वह कुछ बन जाएं, यही वह चाहते हैं.