Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां टनल के अंदर ड्रिलिंग की जा रही है. इस बीच पीएमओ (PMO) के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी संबंधित विभागों से रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति को लेकर शाम तक रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि यहां टलन का एक हिस्सा धंस जाने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दो से ढाई दिन का वक्त लगने की उम्मीद- नितिन गडकरी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को टनल के निरीक्षण के बाद कहा कि अब 6 विकल्पों पर काम चल रहा है और इस पूरे ऑपरेशन में दो से ढाई दिन का वक्त और लग सकता है. गौरलतब है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अंदर फंसे मजदूरों को पाइप के जरिए खाने की सामाग्री पहुंचाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अब-तक 22 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ लाइव, पढ़ें 20 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार