उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि अपना मनोबल बनाए रखने के लिए वे लोग योग करते थे और सुरंग में चहलकदमी करते थे.
प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की और कहा, "इतने दिन खतरे में रहने के बाद सुरक्षित बाहर आने के लिए आपको बधाई देता हूं... यह प्रसन्नता की बात है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, अगर कुछ बुरा हो जाता तो पता नहीं, हम इसे कैसे बर्दाश्त करते... ईश्वर की कृपा है कि आप सब सुरक्षित हैं."
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बातचीत का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री श्रमिकों से कहते दिख रहे हैं, "17 दिन कोई कम वक्त नहीं होता, आप लोगों ने बहुत साहस दिखाया और एक-दूसरे को हिम्मत बंधाते रहे."
श्रमिकों ने बचाव अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बचाव टीमों की सराहना की। इन श्रमिकों में से एक ने कहा कि जब सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को बचा सकती है तो वे तो देश के भीतर ही थे और इसलिए उन्हें कोई चिंता नहीं थी.