Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी में 17 दिनों के बाद सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने श्रमिकों के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेड़ दी है. इस दौरान देशभर में जगह-जगह श्रमिकों के परिजन खुशी मना रहे हैं. कहीं दीवाली का जश्न है तो कहीं मिठाईयां बाटी जा रही है. इस बीच श्रमिकों के परिजनों के बायान भी सामने आ रहे हैं.
41 श्रमिकों में से एक सोनू बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. आई सुनाते हैं उनकी मां ने अपने बेटे के सुरक्षित बाहर निकल आने के बाद क्या कहा, श्रमिक सोनू की मां ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं सरकार और सभी बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद देती हूं... मेरे बेटे ने कहा है कि वह दो दिन में वापस लौट आएगा."
सोनू की तरह कूच बिहार के निवासी श्रमिक माणिक तालुकदार के बेटे ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि वे सुरंग से बाहर निकल गए. 17 दिन हमें बहुत ही चिंता थी.
बता दें कि 12 नवंबर के सिल्कयारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को 28 नवंबर मंगलवार को देर शाम सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल उन्हें चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधा दी जा रही है. जल्द ही ये श्रमिक अपने घरों को लौट जाएंगे.