सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए रविवार को वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई.
अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई परेशानी नहीं आई तो दो से तीन दिन में श्रमिकों तक पहुंचा जाएगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लि. के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद के मुताबिक 24 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग की जा चुकी है और कुल 86 मीटर की खुदाई बाकी रह गई है.
सुरंग के ऊपर व दूसरे छोर से काम में तेजी लाने के लिए अन्य टीमों को बुलाया गया है. इस बीच मैनुअल ड्रिलिंग के लिए सेना पहुंच चुकी है.
भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर के एक समूह मद्रास सैपर्स की एक इकाई रविवार को सिलक्यारा जिसमें 30 सैन्यकर्मी शामिल है.