Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे सभी 41मजदूरों के बाहर निकलने पर खुशी जताई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें बाबा बौख नाग पर पूरा भरोसा था कि वो सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालेंगे. भगवान पर उन्हें सबसे ज्यादा भरोसा था. इसके साथ ही सीएम धामी ने हर मजदूर को राज्य सरकार की तरफ से 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
इतने दिनों की जर्नी को बताते हुए उन्होंने बताया कि सबसे कठिन दिन तब था, जब मशीन खऱाब हो गई थी. लेकिन भगवान ने रेस्क्यू सही तरीके से करा दिया है.
उन्होंने बताया कि अभी मजदूरों का चेकअप किया जा रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में सारे मजदूर हैं. अभी उन्हें मेडिकल सुपरवीजन में रखा गया है. कोई भी मजदूर क्रिटिकल नहीं है. फिलहाल, सभी लोग ठीक और सुरक्षित हैं.
उन्होंने बताया, 'मजदूरों के लिए टनल के अंदर व्यवस्था की गई कि मजदूर स्ट्रेचर की सहायता से बाहर आएंगे, लेकिन सभी बहुत स्वस्थ हैं. सारे मजदूर खुद से क्रोलिंग करके बाहर निकले हैं.'
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'इस पूरे अभियान में लगे हुए सभी कर्मचारियों, विशेषज्ञों, विज्ञानिकों, भारत संस्थाओं को मैं धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी लगातार मेरे संपर्क में थे और बचाव अभियान का अपडेट ले रहे थे. उन्होंने मुझे किसी भी तरह सभी को सुरक्षित बचाने की जिम्मेदारी दी. उनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता. उन्होंने अभी मुझसे बात की और निर्देश दिया कि सभी का मेडिकल चेक-अप किया जाए और उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.'