Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम तेजी से हो रहा है. रेस्क्यू टीम मजदूरों से महज 5 मीटर की दूरी पर हैं. रेट होल माइनर्स ने 4-5 मीटर की खुदाई कर ली है. उधर, मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बौखनाग मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है.
इसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
आपको बता दें कि खुदाई पूरी होने के बाद इसमें 800 मिमी व्यास का पाइप डाला जाएगा. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, SDRF की टीम टनल के अंदर स्ट्रेचर और गद्दे लेकर पहुंच चुकी है. एंबुलेंस भी टनल के अंदर पहुंच रही है. NDRF की टीम दो घंटे के अंदर 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को टनल से बाहर लाएगी.
इसे भई पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा सुरंग से बस कुछ देर में निकलनेवाले हैं मजदूर, परिजन तैयार