Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार शाम बाहर निकाल लिया गया. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है. उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई. भारत का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाजों को मेरा सलाम है.'
आपको बता दें कि 12 नवंबर से ही ये सभी मजदूर टनल में फंसे थे. 28 नवंबर को मजदूरों के टनल से बाहर निकलने के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है. राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही टनल के बाहर लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मजदूरों को मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है. उधर, सीएम पुष्कर धामी ने हर मजदूर को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल से निकले सभी मजदूरों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, CM धामी का ऐलान