Uttarkashi: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है. उत्तरकाशी सुरंग हादसे में BRO कार्यकर्ता सरोज मांझी ने बताया, "कुल 37 श्रमिक सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं...जहां तक लक्ष्य था वहां तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है और मशीनें भी पहुंच गई हैं."
BRO के एक कार्यकर्ता लक्षू राउत ने बताया कि, बुधवार को हम सड़क की मरम्मत करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मशीनों को सुरंग स्थल तक ले जाने में कोई कठिनाई न हो." घटनास्थल पर 40 एम्बुलेंस मौजूद हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली."