Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है. बरमा मशीन के साथ काम फिर से शुरू करके कुल 45 मीटर की ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है. अब लगभग 12 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया, टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से कार्य किया जा रहा है. NDRF एवं SDRF की सहायता से अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है. एक-एक कर के सभी मजदूरों की चिकित्सकों से बात करवाई जा रही है. मजदूरों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात करवाई जा रही है. सीएम धामी ने ट्विट कर कहा, 'श्रमिक बंधुओं की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'
आपको बता दें कि ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद 32 इंच के पाइप के जरिए NDRF की टीम टनल के अंदर जाकर मजदूरों को बारी-बारी निकालेगी. मजदूरों को कमजोरी हुई तो NDRF की टीम ने उन्हें स्केट्स लगी टेंपररी ट्रॉली के जरिए बाहर खींचकर निकालने की भी तैयारी की हुई है.
बता दें कि बीते 11 दिनों से टनल में मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए कई हिस्सों से आधुनिक मशीने मंगवाई गई हैं. 8 एजेंसियां कुल 5 जगहों से रास्ता बनाकर रेस्क्यू में मदद कर रही हैं.