Uttarkashi Tunnel Rescue: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी सैयद अता हसनैन ने बताया कि उत्तरकाशी के टनल में कुल 58 मीटर की ड्रिलिंग हुई है. अब सिर्फ 2 मीटर की खुदाई बाकी है. अभी मैनुअली ड्रिलिंग का काम भी चल रहा है. इस पूरे जर्नी में प्रधानमंत्री की तरफ से पूरा डायरेक्शन मिला.
उन्होंने बताया, 'हम कामयाबी के बहुत करीब हैं. NDRF के 12 जवान टनल के अंदर जाएंगे. टनल के अंदर मेडिकल की टीम पहले से मौजूद है. जवान जाएंगे और कम से कम एक जवान को बाहर निकालने में 5 मिनट लगेंगे. सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं, जल्द ही टनल से खुशखबरी आएगी.'
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पाइप से मजदूरों को निकालने के लिए रैंप तैयार किया जा रहा है, एयरलिफ्ट के लिए हेलीकॉप्टर भी तैयार है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.