उत्तरकाशी सुरंग बचावकार्य पर देशभर की नजरें टिकी हैं. इस बीच PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बड़ा अपडेट दिया है.
भास्कर खुल्बे ने कहा, "हम अभी कोशिश कर रहे हैं कि 45 मीटर के आगे 6 मीटर और जाने के लिए जो पाइप वेल्डिंग करनी होती है, वे हम तैयार कर रहे हैं."
खुल्बे ने बताया कि, रात में 45 मीटर के सामने पर कुछ स्ट्रक्चर सामने आ गया था जिसे अंधेरे और बिना ऑक्सीजन के काटने में काफी समय लगा."
खुल्बे बोले कि, फिलहाल पूरे हिस्से को साफ कर लिया गया है और युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है.
Tunnel Rescue Operation: दिल्ली से बुलाई गई 7 विशेषज्ञों टीम, हेलीकॉप्टर से लाया गया मशीन