Uzbekistan Cough Syrup Death : उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में बच्चों की मौत की वजह भारतीय कफ सिरप बताई जा रही है. सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री (India's Health Ministry) इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने 30 दिसंबर, शुक्रवार को ट्विटर पर इस मामले को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया.
मांडविया ने कहा कि हेल्थ मिनिस्ट्री की टीम ने खांसी की दवाई डॉक-1 मैक्स (Dok1 Max) में खामी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं का प्रोडक्शन 29 दिसंबर रात को रोक दिया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
मालूम हो कि उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत की कथित वजह खांसी की दवाई बताई गई है. ये खांसी की दवा नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक बनाती है. उज्बेकिस्तान में मामला सामने आने के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई और अलर्ट हो गई. केंद्र सरकार ने हताहत होने वाले बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
ये भी देखें- Children Died Consuming Syrup: उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर आरोप