बिहार (Bihar) में बेगूसराय (Begusarai) के बाद अब वैशाली (Vaishali) में भी अपराधियों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे यहां भी अंधाधुंध फायरिंग की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो बदमाशों ने वैशाली में हाजीपुर मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) करते हुए राजेंद्र चौक की ओर भाग गए. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अब वैशाली में भी अपराधियों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया
ये भी देखें :जब देखते ही देखते नाले के तेज बहाव में बह गया शख्स, Video हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि शहर में घुसते ही मड़ई चौक के पास बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और गोलीबारी करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. बदमाशों ने आधे किलोमीटर तक हथियार लहराते हुए करीब तीन राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दो बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
ये भी देखें: छात्राओं ने गेट फांद कर विरोध-प्रदर्शन में लिया हिस्सा, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने किसी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. CCTV को खंगाला जा रहा है. घटना के बाद पूरे शहर की घेराबंदी कर दी है और सीमा को सील कर दिया है. बता दें कि इससे पहले बेगूसराय में 13 सितंबर की शाम चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने 11 लोगों को निशाना बनाया था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.