नए साल के पहले ही दिन माता वैष्णो देवी परिसर में हुए हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस जांच कमेटी का नेतृत्व मुख्य सचिव (गृह) करेंगे. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने J&K के उपराज्यपाल से बात कर हालत की जानकारी ली है. हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi stampede: नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से कोहराम, 12 की मौत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बताया कि मैंने इस घटना के बारे में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से बात कर स्थिति का जायजा लिया है. मेरी गहरी संवेदना पीड़ितों के साथ है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी बताया कि प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि पूरा देश शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.