नए साल में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुए हादसे के तुरंत बाद अर्धकुंवारी और बाणगंगा से यात्रा को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 70 से 80 हजार श्रद्धालु पहुंच गए थे...आरोप है कि श्राइन बोर्ड ने इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे... ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ये हादसा कैसे हुआ और वे कौन से सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढे जा रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा?
नए साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे
कई लोग दर्शन के बाद ऊपर मंदिर परिसर में ही रुके थे, जिससे भीड़ बढ़ी थी
रात 2 बजे के बाद गेट नंबर-3 के पास कुछ लोगों में बहस हो गई
देखते ही देखते वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके बाद भगदड़ मची
जगह कम थी, भगदड़ मचने के बाद लोगों को निकलने की जगह नहीं मिली
ये सवाल ढूंढ रहे हैं जवाब?
1. कोरोना प्रोटोकॉल के बावजूद 70-80 हजार श्रद्धालु कैसे पहुंच गए?
2. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की लिमिट तय क्यों नहीं की?
3. त्रिकुटा हिल्स में ज्यादा श्रद्धालु नहीं ठहर सकते, बेस कैंप में क्यों नहीं रोका?
4. कोरोना की वजह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों नहीं कराया प्रशासन ने?
5. गेट नंबर-3 के पास जगह कम है, भीड़ को क्यों जुटने दिया गया?