Vande Bharat: राजस्थान में अजमेर के पास उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2 अक्टूबर को हादसे का शिकार होते होते बच गई. दरअसल पटरी पर काफी दूर तक पत्थर और लोहे की छड़ बिछा दी गई थी जिससे होकर अगर ट्रेन गुजरती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था
लेकिन लोको पायलट की मुस्तैदी से ये हादसा टल गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना 2 अक्टूबर को सुबह 9.55 बजे की है . रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारों के मुताबिक लोकोमोटिव पायलटों ने ट्रैक पर रखे पत्थर और लोहे के छड़ को दूर से देख लिया था और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को इसके ऊपर चढ़ने से रोक लिया. इनलोगों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोको पायलट रेलवे ट्रैक से पत्थर और लोहे की छड़ हटा रहे हैं. इन्हें पूरी तरह हटा दिये जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया
Rahul Gandhi In Amritsar: हरमंदिर साहिब गुरूद्वारे पहुंचे राहुल गांधी, लोगों को पिलाया पानी