प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्वोत्तर के राज्य असम (Assam) को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का गिफ्ट दिया. PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये अति आधुनिक ट्रेन गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी (Guwahati and New Jalpaiguri) के बीच 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. असम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा हफ्ते में छह दिन संचालित होगी.
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि मोदी सरकार लूक ईस्ट नहीं बल्कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर काम कर रही है. रेल मंत्री ने इस वर्ल्ड क्लास ट्रेन बताया. दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का क्षण है. इस ट्रेन में कुल 530 यात्री बैठ सकेंगे.