Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 सितंबर (शानिवार) को देश को एक साथ 9 नई वंदे भारत ट्रेनों (9 New Vande Bharat Train) की सौगत दी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये हरी झंडी दिखाई.
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे. नौ नई वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद देश के 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
ये भी पढ़ें : India Canada News: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दी थी कनाडा को निज्जर की हत्या की जानकारी- रिपोर्ट
आपको बता दें कि राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल में एक ट्रेन और पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिली हैं.खास बात यह है कि ये भी ट्रेनें अपने संचालन मार्गों पर सबसे तेज़ ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी.
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के जुड़ने से राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे दूरी कम हो जाएगी.वहीं हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे की दूरी कम कर देगी.
इसके अलावा तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे की दूरी कम कर देगी. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे की दूरी कम कर देगी.