Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश (MP) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. PM मोदी ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
इससे पहले PM मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है.
भारतीय रेलवे ने इसके लिए #देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई ट्वीट किए हैं और इसमें पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट किए हैं. इसके अलावा छात्रों की जुबानी ट्रेन के लिए उत्साह को दिखाया है.