Vande Bharat Express: रांची से पटना के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन (Ranchi Patna Vande Bharat) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस रूट ( Ranchi Patna Vande Bharat route) पर वन्दे भारत ट्रेन (Ranchi to Patna) की सेवा शुरू कर दी जाएगी. ये ट्रेन बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा होकर पटना तक जाएगी. बता दें कि इसके लिए नया रेल रूट बनकर तैयार हो गया है. इस नए रूट के बीच सिधवर, हेहल, दरिदाग, सांकी, झांझीटोली, हुंडूर और मेसरा स्टेशन नए स्टेशन बनायें गए हैं.
अच्छी खबर ये है कि इस नए रुट (Vande bharat patna) के तैयार हो जाने से रांची से बरकाकाना तक का घुमावदार रास्ता खत्म हो जायेगा और करीब रांची से बरकाकाना के बीच की दूरी 46 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.
रांची से पटना तक की ये ट्रेन जर्नी बेहद सुखद होगी क्योंकि ये ट्रेन बरकाकाना से कोडरमा तक 5 बड़े और करीब 40 छोटे ब्रिज के साथ कई सुरंगों से होकर गुजरेगी. इस पूरी जर्नी में सफर के नजारों को निहारना बेहद रोमांचक होगा.
रांची से बरकाकाना तक के इस नए रूट के बन जाने से रांची पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा. साथ ही मेन रुट पर ट्रेनों का दबाव भी कम होगा.