Vande Bharat: वंदे भारत के ट्रेनों के किराए की समीक्षा की जाएगी. इसे व्यावहारिक बनाने के लिए अब किराए को कम करने की कवायद की जा सकती है दरअसल इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ कुछ दूसरी ट्रेनों में बुकिंग काफी कम रही है.
जून के अंत के आंकड़ों के मुताबिक भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत बुकिंग दर्ज की गई, वहीं, इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की वापसी यात्रा में केवल 21 फीसदी सीटों की ही बुकिंग हुई.
दोनों शहरों के बीच की यात्रा में लगभग तीन घंटे लगते हैं और एसी चेयर कार टिकट के लिए 950 रुपये और प्रति यात्री एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1525 रुपये का खर्च आता है.
Tabrez Ansari Lynching Case: तबरेज मॉब लिंचिंग केस में 10 दोषियों को मिली 10 -10 साल की सजा