वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर फिर एक बार बुधवार 11 जनवरी को पथराव हुआ है जिससे खिड़की के कांच टूट गए. वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का ये मामला इस बार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattanam) के पास कांचरापलेम (Kancharapalem)से सामने आया है.
ये भी देखें: 3 महीने में चीन से ज्यादा होगी भारत की आबादी! UN रिपोर्ट का दावा
आपको बता दें मंगलवार को इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे और ट्रेन के रखरखाव के दौरान ही उस पर पथराव की ये घटना सामने आ गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक इससे पहले 3 जनवरी को भी पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था.
ये भी देखें: तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर पर IMD का अलर्ट