प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहली वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) की सौगात दी. हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी ने पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जो प्रदेश के लोगों को कई सुविधाएं देगी और क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी. आगे पीएम ने कहा कि पहले सांसद कहते थे फलानी ट्रेन इस स्टेशन पर रोकने की व्यवस्था हो, लेकिन आज मुझे गर्व है जब सांसद मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत जल्द से जल्द चालू हो.
ये भी देखें: आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार, दूध के दामों में हुआ इजाफा
पीएम ने आगे कहा कि अब एमपी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है,जबकि 2014 से पहले केवल 600 करोड़ रुपये रेलवे बजट था. अब मध्य प्रदेश पुरानी चीजों को पीछे छोड़कर विकास की नई गाथा लिख रहा है.
ये भी देखें: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुए नक्सली, यात्री बस में लगाई आग