Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केरल को एक वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया है. मंगलवार यानी 25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Thiruvananthapuram Central Railway Station) से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ये वंदे भारत तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम के अलावा कुल 11 जिले कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, पालक्काड़, पतनमतिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से होकर गुजरेगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रेल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से संवाद किया. इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर (Governor Arif Mohammad Khan, Chief Minister Pinarayi Vijayan and MP Shashi Tharoor) भी उनके साथ मौजूद थे.